Cure from Blood Pressure ( रक्तचाप)

रक्तचाप
रक्तचाप दो तरह का होता है - निम्न रक्तचाप और उच्च रक्तचाप । यहां क्रमश : दोनों के संदर्भ में बताया जा रहा है ।
* 50 ग्राम देशी चना , 20 - 25 दाने किशमिश को रात में किसी पात्र में भिगो दें । प्रात : उठकर इनका सेवन कर वही पानी पी लें  
* नवजीवन रस 125 मि . ग्रा . , 125 मि . ग्रा . प्रभाकरवटी , 200 मि . ग्रा . मुक्ता पंचामृत ( यह एक मात्रा ) है । इस प्रकार की दो मात्राएं सुबह - शाम 21 दिन तक दूध या शहद के साथ लेते रहें कब्ज न होने दें ।
* निम्न रक्तचाप को सामान्य करने के लिए शहद चाटें और ऊपर से नीबू पानी का सेवन करें । रक्त संचार में तेजी आएगी । उच्च रक्तचाप में शहद न चाटें , बस , सिर्फ नीबू मिला पानी पीजिए । रक्त संचार सामान्य हो जाएगा ।
* शुद्ध हींगयुत सब्जी का सेवन करें । पूरे दिन में दो बार मट्ठे का सेवन करें ।
* संतरे व आंवले के रस में स्वादानुसार नमक डालकर पीएं तो दो सप्ताह में लाभ होता है ।
* मूली के रस में सेंधा नमक डालकर पीने से रक्त में गर्मी आती है , रक्ताणु ताकतवर बनते हैं और रक्तचाप सामान्य हो जाता है ।
* सूखी मूली को पीसकर 10 ग्राम शहद के साथ भी ले सकते हैं । यह रक्तचाप को सामान्य बनाने में पूर्णत : सक्षम है । मूली के सूखे सत्व का चूर्ण भी रत्तीभर लेकर शहद के साथ चाट सकते हैं । पालक व मूली का । रस मिलाकर पीने से भी रक्तचाप सामान्य और रक्त पुष्ट होता है ।
* 250 मि . ली . पानी में 20 ग्राम जटामांसी को उबालकर चार भाग कर लें तथा चार समय इसका सेवन करें ।
* सात दिन तक नित्य प्रात : - सायं चुकंदर का रस आधा - आधा गिलास पीएं ।
* 5 बेलपत्र , 10 तुलसी की पत्तियां , 4 कालीमिर्च , 2 लौंग । | इलायची - इन सबको मिलाकर चाय बनाकर पीना चाहिए ।
* बेल के गूदे में असगंध , पीपलामूल , अर्जुन की छाल तीनों का चूर्ण | एक चम्मच भर मिलाकर रोगी को दिन में दो बार देना चाहिए । ।
* प्रतिदिन मालिश करके स्नान करना चाहिए । मांस , मदिरा , नमक आदि का सेवन बंद कर देना चाहिए । इसके साथ ही करेला , बैंगन सूरन , मूली , मेथी , अरवी , उड़द , चना आदि नहीं खाना चाहिए ।
* एक गिलास गरम पानी में एक नीबू का रस निचोड़कर आधा चम्मच ( छोटा ) शहद मिलाकर सेवन करें । ऐसा दिन में तीन बार करें तो लाभ होगा ।
* उच्च रक्तचाप से हमेशा के लिए छुटकारा पाने के लिए मूली रोज खाने की आदत बना लें । मूली में नीबू का रस अथवा नमक न मिलाएं , बल्कि नमक का उपयोग तो बिलकुल न करें ।
* लहसुन की कुछ कलियां छीलकर रात्रि में शुद्ध पानी में भिगो दें । तथा प्रात : उनका सेवन कर पानी पी लें ।
* नित्य सुबह - शाम आंवले का मुरब्बा सेवन करें ।
* नीम की दस पत्तियां चबाने या इनका रस पीने से भी लाभ होता है । ॐ नित्य दो सेब पूरे दिन में लें । ।
* गाजर व पालक का एक गिलास रस सुबह - शाम लें ।
* बेल के पत्तों का रस 10 ग्राम तथा सर्पगंधा एक चुटकी - दोनों को मिलाकर दिन में दो बार ( प्रात : - साय ) पानी के साथ लेना चाहिए ।
* मांस , मदिरा , नमक , मिर्च , मसाले , खट्टे पदार्थ , वनस्पति घी , गुड़ , तेल आदि का सेवन नहीं करना चाहिए । इसके साथ - साथ करेला , बैंगन , सूरन , मूली , मेथी , अरवी , उड़द , चने की दाल आदि भी हानिकारक है ।
* उच्च रक्तचाप के रोगी को मांस - मदिरा , अंडे से परहेज करना चाहिए तथा नमक भी अल्पमात्रा में इस्तेमाल करना चाहिए ।
* गाजर के 100 ग्राम रस में 50 ग्राम चुकंदर या पालक का रस मिलाकर पीने से रक्ताल्पता दूर होती है ।
* 250 ग्राम गाय के कच्चे दूध में 250 ग्राम गाजर का रस मिलाकर प्रात : - सायं पीना चाहिए । इससे शरीर में रक्त बढ़ता है।
* गाजर की खीर बनाकर रोज सुबह - शाम खानी चाहिए ।
* रक्तपित्त की सर्वोत्तम चिकित्सा यही है कि ऊपर जानेवाले रक्तपित्त में विरेचन दें और अधोगामी रक्तपित्त में वमन कराएं । परंतु यदि रोगी बहुत कमजोर है तो उसे उल्टी न कराकर उचित दवा देनी चाहिए । इसमें गाजर का रस निम्नांकित रूप में दिया जा सकता है।
* 100 ग्राम गाजर का रस , एक चम्मच अडूसे के पत्ते का रस , एक चम्मच शहद मिलाकर देने से रक्त का बहना बंद हो जाता है । * 100 ग्राम गाजर के रस में आधा चम्मच दूब का रस मिलाकर देना चाहिए । इससे रक्तपित्त में काफी लाभ होता है ।
* 100 ग्राम गाजर का रस ,
* 100 ग्राम पेठे का रस , मिश्री 2 तोला तीनों को मिलाकर पीने से लाभ होता है ।
* 100 ग्राम गाजर के रस में एक चम्मच आंवले का रस मिलाकर | पिलाने से रक्तपित्त में शीघ्र ही लाभ होता है । |
* पांच ग्राम अदरक के रस में पांच ग्राम वासा का रस मिला दें । इस | मिश्रित रस को हर रोज सुबह - शाम पांच ग्राम शहद के साथ चाट लें । 20 - 25 बार इस रस के सेवन से शरीर का पीलापन दूर होगा , कमजोरी जाती रहेगी और चेहरे पर लाली छाने लगेगी ।
*रक्त - शुद्धि के लिए अदरक की एक गांठ को पीसकर या कुतर कर या टुकड़ों में काट कर उस पर स्वादानुसार नमक व कालीमिर्च छिड़क दें और ऊपर से आधे नीबू का रस निचोड़ कर खा लें । इस तरह हर रोज सुबह - शाम इस विधि से अदरक खाएंगे तो 20 - 25 दिनों में ही रक्त का शुद्धिकरण हो जाएगा ।
* यदि शरीर में रक्त की अल्पता हो तो मीठे बेदाना अनार का ताजा रस दिन में दो बार 1 - 1 गिलास लें । इस प्रकार 2 - 3 सप्ताह में रक्त की अल्पता दूर होती है ।


* क्षीण रक्तसंचार : पांच ग्राम हींग को भून लें और इसमें 30 ग्राम सुहागा , 20 ग्राम अलुआ और 10 ग्राम उसारा रेवंद मिलाकर पीस लें , फिर इस मिश्रण को अमलतास के गूदे में घोट लें और इसकी छोटी - छोटी गोलियां बना लें । सुबह दोपहर और रात को सोते वक्त 1 - 1 गोली पानी के साथ निगल लें । तीन दिन तक इसके लगातार सेवन करने से थकान दूर हो जाएगी।
NEXT ARTICLE Next Post
PREVIOUS ARTICLE Previous Post
NEXT ARTICLE Next Post
PREVIOUS ARTICLE Previous Post
 

Delivered by FeedBurner