Blogger par article copy hone se kaise roke


Blogger par article copy hone se kaise roke




Article copy protection
अगर आपकी वेबसाइट के आर्टिकल को कोई कॉपी करके अपनी वेबसाइट पर डाल रहा है, तो आप अपने आर्टिकल को कॉपी होने से बचा सकते हो ?
तो पढ़ते रहिए इस आर्टिकल को और आप जान जाओगे कि कैसे आप अपने आर्टिकल को कॉपी होने से बचा सकते हो।

FOLLOW STEP BY STEP
 सबसे पहले आपको नीचे एक डाउनलोड बटन दिया गया है उस पर क्लिक करके गूगल ड्राइव से 1 एचटीएमएल कोड डाउनलोड कीजिए । उसके बाद उस एचटीएमएल कोड को कॉपी कीजिए और अपने ब्लॉगर के डैशबोर्ड में चले जाइए । ब्लॉगर के डैशबोर्ड में आने के बाद आपको लेआउट में जाना है । लेआउट में जाने के बाद स्लाइड बार में आपको Add A Gadget का ऑप्शन देखने को मिलेगा जैसा कि आप फोटो में देख सकते हो तो आपको उस पर क्लिक कर देना है |

अब यहां पर आपको एचटीएमएल जावास्क्रिप्ट का ऑप्शन चुनना है । इसके लिए आपको एचटीएमएल जावास्क्रिप्ट के आगे 1 प्लस का आइकन दिखाई दे रहा होगा उस प्लस के आइकन पर क्लिक कीजिए ।
 उसके बाद आपको कांटेक्ट में उस एचटीएमएल कोड को पेस्ट कर देना है जिस एचटीएमएल कोड को आपने नीचे दिए गए डाउनलोड बटन से डाउनलोड करके कॉपी किया है ।

कोड पेस्ट करने के बाद सेव कर दीजिए और उसके बाद आपको सेव रेजीमेंट पर फिर से क्लिक कर देना है ताकि जो भी आपने चेंज किया है , एडिट किया है वह पूरी तरीके से सेव हो जाए ।

बस इतना काम आप कर लेते हो तो आपके आर्टिकल या फिर पोस्ट को कोई भी कॉपी नहीं कर पाएगा । आप खुद ट्राई करके भी यह देख सकते हो ।


NEXT ARTICLE Next Post
PREVIOUS ARTICLE Previous Post
NEXT ARTICLE Next Post
PREVIOUS ARTICLE Previous Post
 

Delivered by FeedBurner